घायल हुए जवानों से मिले पीएम मोदी, जवानों से मिलने बाद पीएम मोदी ने कहा बड़ी बात…

Sanjeev Shrivastava

भारत चीन सीमा विवाद के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी सुबह सुबह लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पू्र्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से लेह में मुलाकात की। पीएम मोदी ने अस्पताल में मौजूद सभी घायल जवानों से उनका हाल-चाल जाना और उनका मनोबल बढ़ाया।

पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि पूरी दुनिया आपके पराक्रम का विश्लेषण कर रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने वीरता के साथ लड़ाई लड़ी है। जो वीर हमें छोड़कर चले गए, वे भी ऐसे ही थे। आप सभी ने मिलकर करारा जवाब दिया। शायद आप घायल हैं और अस्पताल में हैं, इसलिए आपको अंदाजा नहीं है। पूरी देश की जनता आपके लिए गौरव का अनुभव कर रही है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा भारत आत्मनिर्भर बने। दुनिया की किसी ताकत के सामने न कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे। यह बात आप जैसे वीर साथियों की वजह से ही ऐसा बोल पा रहा हूं। आपके साथ आपको जन्म देने वालीं मां को भी प्रणाम करता हूं। मैं प्रणाम करता हूं उन माताओं को जिन्होंने आपको देश के लिए दे दिया है। जवानों से पीएम मोदी ने कहा, ‘आप बहुत जल्द ठीक हो जाएं और स्वास्थ्यलाभ हों। इसी मिजाज के साथ हम सभी लोग मिलकर चल पड़ें।’

Share This Article