PMCH में बवाल, इमरजेंसी समेत ओपीडी की सेवा बाधित, मरीज की मौत के बाद डॉक्टर्स से परिजनों ने की थी जमकर मारपीट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पीएमसीएच के पीजी डॉक्टरों ने अपने काम काज को ठप करते हुए धरना का ऐलान कर दिया है। काम ठप्प होने के कारण इमरजेंसी सेवा समेत opd की सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। दरअसल 55 साल के अधेड़ की ब्रेन हेमरेज से मौत के बाद परिजन अस्पताल और डॉक्टर्स पर भड़क उठे।

डॉक्टरों पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। मरीज की मौत के बाद परिजन और डॉक्टर में देर रात जमकर मारपीट हुई थी। मरीज टाटा वार्ड में भर्ती था। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। जैसे ही डॉ ने मरीज को ब्रेन हेमरेज के मृत घोषित किया। परिजन वहां के कर्मी और चिकित्सकों पर भड़क उठे। जिसके बाद जमकर मारपीट की गई। आज इसके विरोध में स्टाफ ने इमरजेंसी सेवा समेत opd सेवा को बाधित कर दिया है। रात को हुई मारपीट का विरोध किया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article