PMCH के गार्डो का गुंडागर्दी, ईलाज कराने आये मरीज के परिजन को डंडे से मारकर हाथ तोड़ा

Patna Desk

NEWS PR PATNA DESK- राजधानी पटना में एकबार फिर से पीएमसीएच में कार्यरत गार्डो की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहाँ ईलाज कराने आये मरीज के परिजन को डंडे से मारकर हाथ तोड़ दिया है।

पीड़ित अरुण कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए पीएमसीएच गये थे. उनकी मां इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हो गयी और वह देखभाल के लिए वहां रूक गये. इसी दौरान गार्ड आये और सभी को वहां से भगाने लगे.

इस पर उन्होंने एक मरीज का परिजन होने की जानकारी दी. लेकिन फिर भी वे लोग नहीं माने तो अरुण कुमार बैग उठा कर जाने की तैयारी करने लगे. इतने में ही एक गार्ड ने उन पर डंडा चला दिया, जो हाथ पर लगा और वह टूट गया.

बताया जा रहा है कि अरुण कुमार मूल रूप से पालीगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने पीएमसीएच के गार्ड के खिलाफ में पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

वही इस मामले में पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि मामला 4 दिन पहले का है लिखित शिकायत मिली है केस दर्ज कर लिया गया है। जो भी दोषी होंगे उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article