पत्नी की हत्या मामले ने पति को पुलिस ने किया गिरफतार, करवाई में जुटी पुलिस

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या मामले में पति को गिरफतार किया है|

इस मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सुलतानगंज थाना कांड संख्या 61/25 दिनांक 7/ 2/25 धारा 191 ( 2)(3) 190 (1)126(2) 115 (2) 103(1)61( 2) भारतीय न्याय संहिता के प्राथमिक की गई है जो नामजद अभियुक्त शिवनंदन मंडल पिता सुरेश मंडल ग्राम गंगनिया फतेहपुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है कि बात कही| इस दौरान इत्यादि पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Share This Article