गया में महिलाओं के झगड़े के बीच पुलिस पर हमला!

Patna Desk

गया जिले के खिजरसराय थाना परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गईं और मारपीट करने लगीं। मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन एक महिला ने उल्टा उन्हीं पर हमला कर दिया।पुलिस पर टूट पड़े परिजन, थाना परिसर में हंगामाजैसे ही महिला सिपाही और अन्य पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे, महिला के परिजन एकजुट होकर पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए। थाना परिसर में पुलिस पर हमला होने लगा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना में इंस्पेक्टर शैलेश कुमार को हल्की चोटें आईं। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने हालात काबू करने के लिए कदम बढ़ाया, तो हंगामा कर रहे लोग थाने से भागने लगे।

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, चार गिरफ्तार- थाने से भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने बाहर खदेड़कर पकड़ लिया, जिससे सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने केनी गांव निवासी सूचित कुमार, विभा कुमारी, सुमन देवी और गुड़िया कुमारी को गिरफ्तार किया।

गंभीर मारपीट के पुराने मामले से जुड़ा विवाद-थाना अध्यक्ष कमलेश राम के अनुसार, केनी गांव में दो दिन पहले एक गंभीर मारपीट की घटना हुई थी। इसी मामले में सोमवार को एक महिला को जेल भेजा गया था। मंगलवार सुबह, जेल गई महिला के परिजन थाने पहुंचे और विवाद में शामिल दूसरी पक्ष की महिला से मारपीट करने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया।

आगे की कार्रवाई जारी-

थाना परिसर के अंदर हुए इस हमले को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share This Article