अवैध हथियार तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 30 अर्धनिर्मित, एक निर्मित पिस्टल, 30 बैरल के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अवैध हथियार तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 30 अर्धनिर्मित एक निर्मित पिस्टल, 30 बैरल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लाख चौतीस हजार रुपए, एक स्कार्पियो और एक बाइक को भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि बंगाल से हथियारों की खेप को फिनिसिंग कर बेचने के लिए मुंगेर लाया गया था. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पानी फेर दिया। वहीं इस मामले में मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि बंगाल के मालदा से हथियार की एक बड़ी खेप आने वाली है।

इस सूचना के बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डीआईयू टीम को शामिल कर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। एसपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद गठित टीम द्वारा सबसे पहले पांच नंबर गुमटी के पास छापेमारी की गई. जहां से टीम ने एक निर्मित और पांच अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ बंटी कुमार शर्मा और संजय कुमार को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ में बंटी ने पुलिस को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर बड़ी दुर्गा निवासी रवि तांती से उसने यह पिस्टल खरीदा है तथा रवि अपने घर पर एक स्कार्पियो में और भी हथियार रखे हुआ है।

वहीं टीम द्वारा जब रवि तांती के घर पर छापेमारी करने पहुंची जहां से पुलिस ने स्कार्पियो से दस और उसके घर से भी दस अर्धनिर्मित पिस्टल और एक लाख चौतीस हजार एक सौ सत्तर रुपया बरामद करते हुए एक स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया। वहीं गठित टीम द्वारा मो महताब के घर पर छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने पांच अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया हालांकि मो महताब भागने में सफल रहा।एसपी ने बताया कि ये सभी हथियार बंगाल के मालदा से आया था जिसे रवि तांती के द्वारा मंगवाया गया था और रवि इस अर्धनिर्मित पिस्टल को अन्य कारीगरों और तस्करों को बेच रहा था जिसे खरीदकर वो लोग इसे फिनिश कर आगे बेचने वाले थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल एक निर्मित, 30 अर्धनिर्मित पिस्टल, 30 बैरल, दो जिंदा गोली, एक लाख चौतीस हजार एक सौ सत्तर रुपया, एक बाइक और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया गया है।वहीं इस मामले में दो हथियार तस्कर संजय कुमार और बंटी कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है पुलिस जल्द ही उन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

Share This Article