बेतिया- मोतिहारी मुख्यमार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों रूपए की शराब की जब्त, यूपी से बिहार लाया जा रहा था, चालक को भी पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को चेकिंग के दौरान बेतिया- मोतिहारी मुख्यमार्ग पर एक ट्रक से पुलिस ने लाखों रुपये की शराब बरामद की है। बताया जा रहा कि ट्रक में चार कार्टन में शराब की बोतलें रखी थी। बोतलों को जेनरेटर पैकिंग वाले कार्टन में रखा गया था जो कि यूपी से स्पलाई करने के बहाने बिहार के शहरों में पहुंचाया जाना था। पुलिस ने इसकी धरपकड़ की है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।

मझौलिया के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। ट्रक के चालक से पूछताछ चल रही। पटना से आई उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से सोमवार की दोपहर में 12 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद की है। ट्रक में जेनरेटर के चेचिस में शराब की बोतलें रखीं थीं।

दिल्ली से जेनरेटर स्पलाई के बहाने शराब की खेप को बिहार के मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में पहुंचाना था। मझौलिया के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने अभी ट्रक के चालक से पूछताछ चल रही है। पटना से आई उत्पाद विभाग की टीम व मझौलिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली है।

Share This Article