पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक ट्रक शराब बरामद, चालक और खलासी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जैसे जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहा है. वैसे-वैसे शराब तस्कर शराब की खपत करने में लगे है. इसी कड़ी में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग और पुलिस टीम के द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगाया गया था। जिसमें शराब माफिया द्वारा हरियाणा से डीसीएम टाटा ट्रक में 250 पेटी शराब ट्रक में छुपाकर बिहार लाने की साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ किया।

बताया जा रहा है कि ट्रक के ऊपर भूसी और भूसी के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटी रखी हुई थी। उत्पाद विभाग को शक हुआ और उस ट्रक की गहनता से चेकिंग की गई। उत्पाद विभाग जांच करने के क्रम में ट्रक से 250 पेटी अंग्रेजी शराब, जिसमें लगभग 2226 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। इसकी बाजार मूल्य में कीमत लगभग 22 लाख रुपया आंकी जा रही है।

वही इस मामले में शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा से शराब को लेकर बिहार राज्य में प्रवेश कर शराब माफियाओं के ठिकानों पर पहुंचाने का काम करते हैं। इनको शराब पहुंचाने के एवज में शराब माफियाओं द्वारा मोटी रकम दी जाती है।

 

Share This Article