बिहार: बालू अवैध खनन मामले में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 23 ट्रैक्टर-सात ट्रक और दो पोकलेन मशीन जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में बालू अवैध खनन के दौरान छापेमारी करते हुए 23 ट्रैक्टर, सात ट्रक और दो पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ओके छापेमारी के दौरान आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

माइनिंग पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की सूचना लगातार कई दिनों से मिल रही थी। वहीं सूचना गुप्त मिलने के बाद मंगलवार को सुबह के तड़के 7:00 बजे संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें पोकलेन मशीन ट्रैक्टर ट्रक समेत बहन को भी जब किया गया है।

मोरहर नदी दोमुहान पर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, डीएसपी प्रवेंद्र भारती, थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं बांके बाजार थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ एवं शेरघाटी अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी शुभम वर्मा के साथ सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल के जवान ने अवैध बालू खनन कर रहे नदी घाट पर संयुक्त छापेमारी की थी। जिसमें 23 ट्रैक्टर सात ट्रक एवं दो पोकलेन मशीन को जप्त किया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article