NEWSPR डेस्क। मधेपुरा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी रूप से संचालित कई नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजी जांच घर को सील किया है। बता दें कि इसे लेकर जिला मुख्यालय में सिविल सर्जन के नेतृत्व गठित किया गया। जिसमें चार जांच दल द्वारा शनिवार को शहर में घूम-घूमकर नर्सिंग होम क्लीनिक व पैथोलॉजी जांच घरों के कागजात की जांच किया।
जांच में मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर लगभग एक दर्जन से अधिक नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजी को मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में जांच दल के द्वारा सील किया गया। बताया गया कि जब तक इन जगहों के प्रॉपर कागजात और संबंधित दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे। तब तक यह सील रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया है।
कार्रवाई के दौरान सील किए गए जगहों में पोली क्लीनिक, डा. पी टूटी क्लीनिक, बेबी क्लीनिक, सत्यम इमरजेंसी क्लीनिक, देव नर्सिंग होम, आरपी हास्पिटल, सहयोग हास्पिटल सहित अन्य शामिल है। सील किये गए फर्जी नर्सिग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजी जांच घरों के संचालकों को निर्देश दिया गया है। जब तक कागजी मानकों को पूरा नहीं किया जाएगा। तब-तक सील किए गए नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजी को नहीं खोला जाएगा।