48 घंटे के अंदर लुट कांड का पुलिस ने किया सफल उदभेदन लुटे गए सभी आभूषण के साथ चार लोग गिरफ्तार

Patna Desk

कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र के ज्वेलरी व्यवसाई गुलजार अहमद से लूटे गए सोने चांदी के बैग को कटिहार पुलिस कप्तान के द्वारा गठित स्पेशल टीम द्वारा महज 48 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया और इस मामले में संलिप्त चार अपराधी को भी कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया ,घटना के बारे में बताया जा रहा की स्वर्ण व्यवसाई गुलजार अहमद अपनी ज्वेलरी शॉप को बंद कर सोने चांदी से भरे काले बैग को लेकर मोटरसाइकिल से कालिकापुर हाट से अपने घर जा रहा था इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा गुलजार अहमद से मारपीट कर बंदूक की नोक पर लूटकांड को अंजाम दिया गया.

जिसके बाद कटिहार पुलिस कप्तान द्वारा गठित एक स्पेशल टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और जगह जगह छापेमारी कर इस मामले में संलिप्त चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया ,गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,पचास ग्राम सोना ,लगभग चार किलो चांदी ,चार मोबाइल,और नगद 940 रुपए बरामद किए गए,गिरफ्तार सभी अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ,फिलहाल स्वर्ण व्यवसाई से लूट के महज 48 घंटे के अंदर लुट कांड की वारदात को कटिहार पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है.

Share This Article