बिहार में बढ़ने वाली है राजनीतिक सरगर्मी, 10 जुलाई को जीतन राम मांझी करने वाले हैं ये…

Sanjeev Shrivastava

पटनाः खबर हम पार्टी से निकल कर आ रही है। जहां हम के सुप्रीमो जीतन राम माझी 10 जुलाई को अपनी कोर कमेटी की बैठक करने जा रहे हैं। जिसमें वह बड़ा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी कई बार महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर अल्टीमेटम देते रहे हैं और उसके बाद अल्टीमेटम की जब भी मियाद खत्म हुई है, वह कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।

एक बार फिर से उन्होंने कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए राजद और दूसरे दलों को अल्टीमेटम दिया था लेकिन कोऑर्डिनेशन कमिटी अब तक नहीं बन पाई है। जिसको लेकर बताइए जा रहा है कि 10 जुलाई को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम माझी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे और यहां कुछ बड़ा निर्णय ले सकते हैं। हालांकि जानकारों कि माने तो जीतन राम मांझी अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाए हैं।

बता दें कि महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमिटी के गठन को लेकर हम द्वारा दी गई समय खत्म हो गयी है। लेकिन, समन्वय समिति के गठन को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। ऐसे में मोर्चा अपना निर्णय लेगा।

पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान और अमरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अब हम कोर ग्रुप की बैठक 10 जुलाई को होगी। इसमें दिए गए अल्टीमेटम के खत्म होने और उत्पन्न स्थिति पर विचार किया जाएगा। इसी बैठक में पार्टी अपने अगले कदम के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला भी लेगी। वैसे तो राजद को यह मियाद नई दिल्ली में महागठबंधन के नेताओं के वर्चुअल बैठक में कांग्रेस ने दिया था। जिसे हम के नेताओं ने स्वीकार कर लिया था।

Share This Article