ललन सिंह के बयान पर मचा सियासी घमासान, नीरज बबलू ने जताया समर्थन

Patna Desk

पटना में मंत्री नीरज बबलू ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय नीतीश कुमार को वोट नहीं देते। नीरज बबलू ने कहा कि यह सही है, क्योंकि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कामों का लाभ उठाने के बावजूद, वे एनडीए या बीजेपी को वोट नहीं देते।

उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से अपनी सोच बदलने और देश के विकास में सहयोग करने की अपील की।संभल में हुए हंगामे पर टिप्पणी करते हुए नीरज बबलू ने कहा कि जो लोग कानून बदलने की बात करते हैं, वही कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने पत्थरबाजी की घटनाओं की निंदा की और कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक ये लोग अपनी मानसिकता नहीं बदलते, तब तक कानून को सख्ती से लागू करना आवश्यक है।

Share This Article