NEWS PR डेस्क: बेगूसराय। बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा किसी भी व्यक्ति को तलब किया जाना पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें सरकार की कोई दखलअंदाजी नहीं होती।
गिरिराज सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून के सामने सभी बराबर हैं और जो भी व्यक्ति जिस कृत्य का दोषी पाया जाएगा, उसे उसके परिणाम भुगतने ही होंगे। उनके इस बयान को लालू परिवार की कानूनी मुश्किलों के संदर्भ में अहम माना जा रहा है।
इस बीच, अदालत ने मामले की सुनवाई में तेजी लाने के संकेत देते हुए 9 मार्च से प्रतिदिन आधार पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही अभियोजन पक्ष को अपने साक्ष्य पेश करने के आदेश भी दिए गए हैं। न्यायालय के इस कदम से यह स्पष्ट है कि मामला अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है।
लैंड फॉर जॉब केस लंबे समय से अदालत में लंबित है और इस पर पहले से ही राजनीतिक बयानबाजी जारी है। गिरिराज सिंह के ताजा बयान और अदालत के नए आदेश के बाद यह मुद्दा एक बार फिर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया है। आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर राजनीति और न्यायिक प्रक्रिया दोनों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।