आज से दो दिनों तक मूसलाधार बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

Patna Desk

NEWS PR DESK कैमूर : कैमूर जिले में अगले दो दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने वाला है लेकिन लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है. अगले दो दिनों तक राज्य के कैमूर जिले में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

कई जिलों में येलो तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शाहाबाद के 4 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है तो वहीं ज्यादा बारिश की आशंका जतायी गयी है. इन जिलों में क्रमशः ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि आगे मौसम खराब होने वाला है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम खराब हो गया है ऐसे में सावधान बरतें और बाहर निकलने से परहेज करें.मौसम विभाग ने बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, शाहाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन चारों जिलों में भारी बारिश होगी. बता दें कि रविवार को भी समूचे कैमूर जिले में झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हुआ है ।

Share This Article