पटना के पुराने म्यूजियम कैंपस में बुधवार को फायर सेफ्टी सिलेंडर में तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि म्यूजियम की दीवारों में दरारें आ गईं और शीशे का दरवाजा पूरी तरह टूटकर चकनाचूर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर सभी पुराने सिलेंडरों को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी।यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने म्यूजियम कैंपस में हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।