डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर किया हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में एक अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौ’त हो गई। मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार को लदौरा गांव निवासी किशोरी सहनी की पुत्री नीता देवी जो 6 महीने की गर्भवती थी। हालांकि, वह थोड़ा कमजोर थी। इसके कारण उसे कल्याणपुर के एक निजी अल्ट्रासाउंड में अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर परिजन ले गए। उसे अल्ट्रासाउंड कर्मी द्वारा उसे ब्लड की कमी होने की जानकारी देते हुए अस्पताल में चिकित्सक से सलाह लेने की जानकारी दी।

इसके बाद उसके परिजन कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक से सलाह लेने पहुंचे। चिकित्सक द्वारा खून की कमी बताकर खून चढ़ाने की बात की। एक परिजन घबराते हुए चिकित्सक की बात मान ली और गर्भवती महिला को खून चढ़ाने के लिए राजी हो गए। इसके बाद चिकित्सक गर्भवती महिला का उपचार जारी कर दिया। हालांकि जब चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला को खून चढ़ाया जा रहा था। उसी दौरान गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ने लगी।

इसके बाद डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर होने के बाद भी उसके परिजन को समस्तीपुर निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। जब तक परिजन गर्भवती महिला की गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित होकर परिजन व ग्रामीणों ने मृतक के शव घर लाते वक़्त कल्याणपुर पूसा मुख्य पथ के लदौरा चौक के समीप सड़क पर शव रख कर सड़क के लिए जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आवागमन ठप हो गया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया इसके बाद यातायात बहाल हुई।

Share This Article