नवादा: युवा राजद की जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रेमा चौधरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कानून व्यवस्था स्थापित करने में पूरी तरह से विफल है। मर्डर और लूट की खबरें, अब आम हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम भी लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछली बार बिहार बाढ़ से गुजरा था, ऐसे में सरकार को इस घटना के बाद सबक लेना चाहिए था और बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए था, लेकिन बिहार सरकार इसमें भी विफल रही। अब हालात यह हो गए हैं कि राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को भी जलजमाव ने नहीं छोड़ा और राजधानी के वीआईपी इलाके में, जहां सरकार के मंत्री रहते हैं, जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में आम जनता का क्या हश्र होगा यह काफी सोचनीय है।