NEWSPR DESK PATNA- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 80,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति करने की योजना बना रहा है। इस चरण में टीआरई-3 के दौरान खाली रह गए 21,397 पदों को भी शामिल किया जाएगा। वर्तमान में टीआरई-3 में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। ऐसे में चौथे चरण की भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। साथ ही, टीआरई-3 में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। चौथे चरण की बहाली को लेकर सरकार जल्द ही कदम उठाने जा रही है।
बीपीएससी ने टीआरई-4 के तहत सबसे अधिक गणित, संगीत और खेल शिक्षकों के करीब 11 हजार से अधिक पदों को भरने की तैयारी है। चौथे चरण के तहत कक्षा 1 से 5वीं, 6 से 8वीं और 9 से 12वीं तक के शिक्षक के पदों पर बहाली की जाएगी। वहीं एससी-एसटी विभाग की तरफ से संचालित स्कूलों में भी खाली पद भरे जाएंगे। टीआरई 3 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग चौथे चरण की शिक्षक बहाली की अधिसूचना जारी करेगा।
ध्यान देने योग्य है कि कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक शिक्षकों को भत्तों सहित हर महीने 48,880 रुपये का वेतन मिलता है। वहीं, मिडिल स्कूल के शिक्षकों को 54,370 रुपये और कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षकों को प्रति माह 59,860 रुपये का वेतन दिया जाता है। इससे पहले बीपीएससी ने तीन चरणों के माध्यम से 2.81 लाख शिक्षक पदों के लिए भर्तियां जारी की थीं, जिनमें से 2.55 लाख पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं।