मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्रा की तैयारी शुरू,मंत्री कृष्णानंदन पासवान का विपक्ष पर तंज

Patna Desk

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से जिले के विकास यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान वे जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर पूर्वी चंपारण जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं।

गन्ना उद्योग मंत्री का बयान-बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णानंदन पासवान ने मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2005 से ही महिलाओं का समर्थन नीतीश कुमार को मिलता रहा है, और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी महिलाएं एनडीए के साथ खड़ी दिखेंगी। मंत्री ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है।

विपक्ष पर निशाना-मंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की विकास यात्रा से विरोधी परेशान हैं, क्योंकि उनकी जमीन खिसक चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की यात्राएं केवल योजनाओं की समीक्षा तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि विकास कार्यों में जो कमियां रह जाती हैं, उन्हें पूरा करने पर भी ध्यान दिया जाता है।विकास पर जोरगन्ना उद्योग मंत्री ने विपक्ष को सलाह दी कि वे सरकार पर सवाल उठाने से पहले आत्मनिरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विकास के लिए काम कर रही है, और मुख्यमंत्री की यह यात्रा बिहार को और प्रगति के पथ पर ले जाएगी।

Share This Article