बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति गठित, मीडिया जगत के दिग्गज शामिल

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: बिहार विधान सभा सचिवालय ने विधानसभा के वर्ष 2025–26 एवं आगामी आदेश तक के लिए प्रेस सलाहकार समिति का गठन कर दिया है। इस संबंध में सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। समिति का गठन बिहार विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम–71(ग) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, समिति में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार एजेंसियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। समिति का उद्देश्य विधानसभा की गतिविधियों, विधायी कार्यों और महत्वपूर्ण निर्णयों के व्यापक, सटीक और समयबद्ध प्रचार-प्रसार में सहयोग करना है, ताकि आम जनता तक सही सूचना पहुंच सके।

समिति में डॉ. प्रेम कुमार (अध्यक्ष, बिहार विधान सभा) को सभापति, श्री विनोद बंधु (स्थानीय संपादक, हिन्दुस्तान) को उप-सभापति तथा दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर, द टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स, न्यूज़ 18 (बिहार–झारखंड), बीआई (बिहार–झारखंड), एएनआई, दूरदर्शन, आकाशवाणी, नवभारत टाइम्स सहित अन्य प्रमुख मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख मीडिया संस्थानों और टीवी चैनलों के प्रतिनिधियों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सचिवालय का कहना है कि इस समिति के माध्यम से मीडिया और विधानसभा के बीच समन्वय और अधिक सुदृढ़ होगा तथा संसदीय कार्यों की जानकारी प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचेगी।

Share This Article