भागलपुर आगामी 30 नवंबर को भागलपुर स्थित लाजपत पार्क में जदयू के एक से बढ़कर एक दिग्गज व भामाशाह पधारेंगे।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है 2025 में फिर से नीतीश। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जदयू ने भागलपुर में एक अहम बैठक की।इस मौके पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल, कहकशां परवीन,सुड्डू साईं व अन्य जदयू के नेतागण मौजूद रहे।