आगामी 30 नवंबर को होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हुआ प्रेस वार्ता

Patna Desk

भागलपुर आगामी 30 नवंबर को भागलपुर स्थित लाजपत पार्क में जदयू के एक से बढ़कर एक दिग्गज व भामाशाह पधारेंगे।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है 2025 में फिर से नीतीश। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जदयू ने भागलपुर में एक अहम बैठक की।इस मौके पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल, कहकशां परवीन,सुड्डू साईं व अन्य जदयू के नेतागण मौजूद रहे।

Share This Article