NEWSPR डेस्क। पूर्णिया यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया रेलवे जंक्शन को अत्याधुनिक और मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर स्मार्ट और डिजिटल सुविधाओं का विस्तार शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों को टिकट और जानकारी के लिए लंबी कतारों से राहत मिलेगी।
स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार के अनुसार, यात्रियों को त्वरित टिकट सुविधा देने के लिए स्टेशन परिसर में चार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई गई हैं। अब यात्री अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर तुरंत टिकट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समय की बचत होगी और भीड़ भी कम होगी।रेलवे प्रशासन ने दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग टिकट काउंटर की व्यवस्था की है। इसके साथ ही ट्रेनों की सटीक और समयबद्ध जानकारी देने के लिए प्लेटफॉर्म पर डिजिटल साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बार-बार पूछताछ न करनी पड़े।
स्टेशन की सफाई व्यवस्था को भी आधुनिक बनाया जा रहा है। अब मैकेनाइज्ड मशीनों से नियमित सफाई की जाएगी, जिससे स्टेशन परिसर स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे। स्थानीय यात्रियों ने इन नई सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे सफर अधिक आसान और आरामदायक हो गया है।
यात्रियों का मानना है कि ये कदम पूर्णिया जंक्शन को आधुनिक रेलवे स्टेशनों की कतार में खड़ा करेंगे। रेलवे प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में वर्ल्ड-क्लास यात्री सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी, जिससे पूर्णिया जंक्शन क्षेत्र का एक प्रमुख मॉडल स्टेशन बन सके।