इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां इस्लामपुर प्रखंड के मोजफरा गांव में पिछले 7 घंटे से लगातार जेडीयू नेता सुमन पटेल और परमानंद सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
दरअसल इस्लामपुर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अर्चना सिंह के पति हैं सुमन पटेल उर्फ परमानंद सिंह और उनके बड़े भाई का नाम विद्यानंद सिंह उर्फ विवेक है। जो पेशे से वकील है। दोनों भाई रेलवे का क्लेम देखते थे और लोगों को क्लेम का फायदा दिलाते थे। दरअसल बिहार में रेलवे क्लेम घोटाला पर करोड़ों रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ईडी के द्वारा पटना बेंगलुरु और नालंदा में लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान आवास के अंदर ना तो किसी को आने की अनुमति है और ना ही किसी को बाहर की जाने की अनुमति है।