छठ महापर्व को लेकर रेलवे की तैयारी पूरी ,सीनियर डीसीएम ने भागलपुर जंक्शन का किया निरीक्षण

Jyoti Sinha

भागलपुर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है इसी क्रम में ईस्टर्न रेलवे मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया उन्होंने स्टेशन परिसर में बने प्रतीक्षालय, भोजनालय और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद सीनियर डीसीएम अंजन ने बताया कि इस बार छठ महापर्व पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। स्टेशन के बाहर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाया गया है जहां यात्रियों के बैठने और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि यात्री अपने मोबाइल के ज़रिए टिकट बुक करा सकते हैं जिससे उन्हें लंबी कतारों में लगने की दिक्कत नहीं होगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी तैनात की गई है

Share This Article