पटना में बारिश , कार गड्ढे में पलटी, जलजमाव से बढ़ी परेशानी

Jyoti Sinha

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। शनिवार को दिनभर के मौसम ने लोगों को बेहाल कर दिया। जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी रही, जिससे आमजन की परेशानियां बढ़ गईं।

इसी बीच न्यू मार्केट स्थित स्टेशन रोड के पास बड़ा हादसा हो गया। बारिश के पानी से कमजोर हुई सड़क अचानक धंस गई और वहां से गुजर रही एक कार गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई।

यह घटना एक बार फिर शहर की सड़क व्यवस्था और जल निकासी तंत्र पर सवाल खड़े करती है, क्योंकि बारिश और जलजमाव की समस्या से पटना हर साल जूझता है।

Share This Article