मार्च महीने में राजीव नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी नेपाली नगर कॉलोनी में टीन के घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इन मामलों की जांच के लिए एसडीपीओ दिनेश पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मानवीय गवाही और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इन सभी चोरी के मामलों का खुलासा कर लिया है।पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, घरेलू सामान और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा, चोरी में उपयोग किए गए औजार भी जब्त किए गए हैं।इसके साथ ही, पुलिस ने दो साल पहले दानापुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। एक माह पूर्व दानापुर क्षेत्र में हुई एलईडी टीवी चोरी का भी खुलासा करते हुए पुलिस ने सामान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है।