पटना के राजीवनगर थाना को बेहतर पुलिसिंग के लिए देशभर में मिला सातवां रैंक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क,पटना बिहार पुलिस के लिए गौरव की बात है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के बेहतर पुलिसिंग की रैंकिंग की घोषणा किया है। देशभर के रैंकिंग में राजधानी पटना जिले के राजीवनगर थाना को सातवां स्थान मिला है। इसमें अहम भूमिका पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा व विधि – व्यवस्था 2 के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पांडे का है। आईपीएस राजीव मिश्रा सीबीआई में एसपी रह चुके हैं तो वहीं दिनेश कुमार पांडे, बिहार पुलिस सेवा के पूर्व एयरफ़ोर्स में अधिकारी थे।

बिहार लोक सेवा आयोग में सातवां स्थान लाकर बिहार पुलिस ज्वाइन किया था। देशभर में बेहतर पुलिसिंग के लिए पहला स्थान गुजरात के सुरत जिले इचाछू, दूसरे स्थान पर उड़िया के परापुर एवं तीसरा स्थान झारखंड के नीमीयाघाट थाना को मिला है। मालूम हो की गृह मंत्रालय के चयन प्रक्रिया के बाद केंद्र सरकार रैंकिंग तय करती है।पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने आम लोगों का भरोसा जीतने के लिए योगदान लेते ही थाने में रिसीविंग (पावती – पत्र) देने व महिला सहायता डेस्क व्यवस्था लागू किया। इससे पीड़ित को प्रथम दृष्टया में न्याय के साथ आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाने लगी और संबंधित पुलिस पदाधिकारी के पास कोई बहाना नहीं रहा और आरोपी कानून के जद में आ गये। पीड़ित महिला की शिकायत को प्राथमिकता से सुनी जाएं। इसके लिए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने महिला सहायता डेस्क की व्यवस्था लागू किया और इसके लिए 24 घंटे महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की व्यवस्था किया। ताकि आधी आबादी (पीड़ित महिला) को सम्मान मिल सकें। सीबीआई की तरह पटना पुलिस में जांच / अनुसंधान लागू किया और तकनीकी साक्ष्यों के संकलन के आधार पर चार्जशीट करने की व्यवस्था लागू किया ताकि केसों का सही उद्भेदन हो सकें और दोषियों को सजा मिल सकें। इसके साथ ही एसएसपी राजीव मिश्रा ने ऐसी व्यवस्था लागू किया की सभी सिटी एसपी प्रति सप्ताह एक थाने का निरीक्षण करेंगे।

इससे ऐसा हुआ की सभी थाना बनाएं गये पुलिस के प्रावधानों के अनुकूल संचालित होने लगा और सभी कार्य समयानुकूल और अनुशासन से चलने लगे। ठीक ही कहां गया है घर का मुखिया अगर बेहतर है तो सभी सदस्य बेहतर और कामयाब होते है। यहीं कारण है की आज एसएसपी राजीव मिश्रा के दूरगामी सोच से बिहार पुलिस को देशभर में बेहतर पुलिस के रैंकिंग में सातवां स्थान मिला है।राजीवनगर थाना का बेहतर पुलिसिंग के लिए देशभर में सातवां रैंक मिला है इसमें विधि- व्यवस्था 2, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पांडे का भी अहम योगदान है। दिनेश कुमार पांडे एयरफ़ोर्स (आर्मी) में रह चुके है। श्री पांडे डिसिप्लिन को लेकर गंभीर है। राजीवनगर थाने के ऊपरी तल्ले पर विधि- व्यवस्था 2, पटना डीएसपी का कार्यालय है। कार्यालय में आते – जाते राजीवनगर थाना को एक नज़र प्रतिदिन देख लेते है। पूरे थाने में एक प्रकार से आर्मी डिसिप्लिन लागू कर रखा है। बिहार पुलिस मैनुअल को सख्ती से लागू किया गया है और सभी पुलिस पदाधिकारी/ पुलिसकर्मी पूरी तरह से अनुशासन में रहते है। हर एक छोटी- बड़ी घटना के राजीवनगर पुलिस गंभीरता से लेती है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई किया जाता है। 24 घंटे पुलिस की गस्ती होते रहती है।पीड़ितों के साथ सम्मानजनक व्यवहार राजीवनगर थाने की ख़ासियत है। थाना की साफ़- सफ़ाई के लिए सभी पुलिसकर्मी योगदान देते है और टीम वर्क के रूप में काम करते है। पुलिसकर्मी चुस्त- दुरुस्त के साथ स्वस्थ रहें इसके लिए प्रतिदिन परेड होता है योग करते है। राजीवनगर पुलिस आम लोगों मित्रवत् व्यवहार करतीं हैं और भरोसा पर खड़ा उतरती है। इसलिए राजीवनगर पुलिस सहित पटना पुलिस पर आम लोगों का भरोसा क़ायम है। यहीं कारण है की जनसंख्या के अनुपात राजीवनगर थाने में गंभीर अपराधों के श्रेणी में आनेवाली घटनाएं – हत्या, महिलाओं के साथ छेड़खानी, बलात्कार, डकैती, लूट, रंगदारी की घटनाएं शून्य है।पटना के राजीवनगर थाना को बेहतर पुलिसिंग के लिए सातवां स्थान मिलने पर राज्य के डीजीपी आलोक राज, डीजी (मुख्यालय) जी एस गैंगवार, पटना सेंट्रल रेंज आईजी गरिमा मलिक सहित दर्जनों वरीय पुलिस अधिकारियों/ पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने बधाई दिया है और कहां है की राज्य में क़ानून- व्यवस्था लागू है।

Share This Article