WhatsApp पर पढ़ रामदेव ने ऐलोपैथी को कहा था बेकार, अब IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 तीखे सवाल

Patna Desk

योग गुरु रामदेव बाबा द्वारा एलोपैथी वाला बयान वापस लेने के बाद एक बार फिर मॉडर्न साइंस पर सवाल खड़े किए हैं. बाबा रामदेव ने अब इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) और फार्मा कंपनियों को खुला खत लिखकर 25 सवाल पूछे हैं. रामदेव ने 25वां सवाल बेहद तीखा पूछा है. उन्होंने पूछा है कि एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार नहीं होने चाहिए.

Patanjali clarifies Baba Ramdev's Allopathy views to IMA; 'he was reading a WhatsApp fwd'

रामदेव ने जो 25 सवाल पूछे हैं-
1. ऐलोपैथी के पास हाईपरटेंशन (बी.पी.) व उसके कॉम्प्लीकेशन्स के लिए स्थाई समाधान क्या है?
2. ऐलोपैथी के पास टाइप-1 व टाइप-2 डायबिटीज व उसके कॉम्प्लीकेशन्स के लिए परमानेंट साल्यूशन क्या है?
3. फार्मा इंडस्ट्री के पास थायरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
4. एलोपैथी के पास फैटी लिवर और लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसन क्या है? जैसे आपने टी.बी. व चेचक आदि का स्थाई समाधान खोजा है, वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिए, अब तो एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो गये, जरा बताइये.
5. फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है, बिना बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व एन्जोप्लास्टी के स्थाई समाधान क्या हैं?
6. फार्मा इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और इजेक्शन-फेक्शन (ई.एफ.) कम होने पर बिना पेसमेकर लगाये, कौन सा इलाज है जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाये, कैसे उसे रिवर्स कर सकते हो, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?
7. कोलेस्ट्रॉल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने का और लीवर पर साइड इफेक्ट रहित ऐलोपैथी में क्या इलाज है?
8. क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द, और माईग्रेन का कोई परमानेन्ट सॉल्यूशन है? जिसके बाद बार-बार सिरदर्द और माईग्रेन न हो.
9. फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हियरिंग ऐड हट जाये, इसका कोई इलाज हो तो बता दें?
10. पायरिया होने पर, जिससे कि दांत हिलने बन्द हो जाएं, मसूड़े मजबूत हो जाये, ऐसी कोई दवाई बतायें? जिससे करोड़ों लोग दुःखी हैं.
11. एक आदमी का रोज कम से कम आधा से 1 किलो वजन कम जाये. बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जरी और लाईपोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़ के, दवाई खाए, और वजन घट जाये, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवाई है?
12. सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस व सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थाई समाधान बतायें?
13. मॉडर्न मेडिकल साइन्स में एंक्लोजिंग स्पोंडिलोसिस का स्थाई समाधान क्या है? RA फैक्टर पॉजिटिव को नेगेटिव करने का उपाय क्या है?
14. ऐलोपैथी के पास पार्किंसन का निर्दोष स्थाई समाधान क्या है?
15. साइड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसिडिटी का फार्मा इंडस्ट्री के पास इसका स्थाई समाधान क्या है?
16. अनिद्रा, (इन्सोमनिया) लोगों को नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे ही असर करती हैं, वह भी साइड इफेक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका कोई परमानेन्ट सॉल्यूशन दे दें?
17. स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैप्पी या गुड हार्मोंस बढ़ाने के लिए, जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाये. फार्मा इंडस्ट्री में इसकी कोई दवाई हो तो बता दें?
18. इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) जो बहुत पेनफुल होती है, एलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बतायें जिससे समस्या का समाधान हो जाये? जिससे बिना (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) के नेचुरल तरीके से संतान हो जाये, और व्यक्ति लाखों रुपये की लूट से बच जाये, ऐसी कोई निर्दोष दवाई बताएं?
19. फार्मा इंडस्ट्री में एजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवाई बता दें.
20. एलोपैथी में बिना साइड इफेक्ट के हीमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बता दें?
21. आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली एलोपैथी में कोई दवाई बताएं
22. आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जायें, ऐसी कोई एलोपैथी में दवाई बता दें?
23. एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवाई है तो बता दें?
24. फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पेशेंट को बिना ऑक्सीजन सिलेण्डर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?
25. एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण सम्पन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?

Baba Ramdev asked 25 questions: Baba Ramdev asks 25 questions by writing open letter to IMA : बाबा रामदेव ने IMA को खुला खत लिखकर पूछे 25 सवाल - Navbharat Times

क्या है पूरा मामला?
योग गुरु बाबा रामदेव फिर से तब विवादों में आ गएं जब उन्होंने ऐलोपैथी को बेकार बताया था. ‘WhatsApp’ पर फॉर्वर्ड एक मैसेज पढ़ते हुए कहा था कि लाखों लोग ऐलोपैथी दवाओं से मरे हैं. अपने एक योग शिविर के दौरान पतंजलि आयुर्वेद के सर्वेसर्वा ने कोरोना काल में बुखार के लिए दी जाने वाली दवा का भी जिक्र किया. मैसेज के हवाले से उन्होंने कहा कि वह दवा फालतू है. हालांकि, रामदेव को उसका नाम तक याद न था. आसपास बैठे लोगों ने उन्हें याद दिलाया, तो वह एक बार में ठीक से दवाई का नाम भी न ले पाए. पूछने लगे, “वो क्या दे रहे हैं, बुखार के लिए? फेवी…फैबी…” सही नाम बताए जाने के बाद वह फैबीफ्लू कह पाए.

आपने एलोपैथी पर क्या पढ़ाई की है?' बाबा रामदेव पर भड़के IMA महासच‍िव - IMA secretary furious over Ramdev's comment about Allopathy - News AajTak

वॉट्सऐप मैसेज में रामदेव ने जो मैसेज पढ़कर सुनाया था उसके मुताबिक, “गजब का तमाशा है! ऐलोपैथी, ऐसी स्टूपिड और दीवालिया साइंस है कि पहले रेमडेसिविर, एंटीबायटिक्स, स्टेरायड्स फेल हुए. प्लाजमा पर भी रोक लगी. बुखार के लिए क्या दे रहे हैं? (पूछते हुए)…फैबीफ्लू, वह भी फेल है!”

IMA Demands Action Against Ramdev For Remarks On Modern Medicine, Threatens To Move Court

यूं पनपा था पूरा विवाद
दरअसल, रामदेव के इस मसले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को योग गुरु के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ बयान दिए और वैज्ञानिक चिकित्सा की छवि बिगाड़ी. वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशनों ने भी रामदेव के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

Share This Article