NEWS PR की CEO पूजा श्रीवास्तव ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, कहा- त्योहारों में मिल जुलकर बांटें खुशियां

Patna Desk

NEWS PR DESK- NEWS PR की CEO पूजा श्रीवास्तव ने देशवासियों को ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। पूजा श्रीवास्तव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ‘पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों के जरिए की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी। मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे।’

वहीं News pr की ceo पूजा श्रीवास्तव ने कहा है कि ‘ईद का दिन ईनाम का दिन है..खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे। आगे उन्हो ने कहा कि भारत एक महान देश है।

यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है। यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है।’

Share This Article