बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड में फिल्म ‘आजाद’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राशा अब अपनी तीसरी फिल्म की घोषणा कर चुकी हैं। इस बार वह तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं।
राशा की नई फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे जय कृष्ण घट्टामनेनी, जो सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू के बेटे और सुपरस्टार कृष्ण के पोते हैं। यह फिल्म जय कृष्ण का एक्टिंग डेब्यू भी होगी।
फिल्म का निर्देशन किया जाएगा अजय भूपति द्वारा, जिन्होंने 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म RX 100 का निर्देशन किया था। राशा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“नई शुरुआत, ढेर सारा आभार…आपके प्यार के साथ मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं। इस मौके के लिए धन्यवाद अजय भूपति सर। इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं!”
फिल्म दोनों स्टार किड्स के लिए करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और फैंस भी इस नई जोड़ी के ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को देखने के लिए उत्साहित हैं।