रावण दहन को लेकर तैयारी पूरी इस बार होगा इस तरह रावण वध

Patna Desk

NEWSPR DESK- गांधी मैदान में दशहरा ट्रस्ट कमिटी कीबोर से रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बिच बुराई पर अच्छाई जी जीत की पटना वासी मनाएंगे खुशियां ।जमकर आतिशबाजी का लेंगे लुत्फ,हनुमान उड़कर आयेगे गांधी मैदान में।

वही आपको बता दे कि गांधी मैदान में इस बार कम से कम लाखों के तताद में रावण दहन देखने लोग पहुंचेंगे सारी तैयारियां पूरी की जा रही है।

वही आपको बता देते पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस बार 80 फीट का रावण 75 फीट का कुंभकरण 70 फीट का मेघनाथ का प्रतिमा बनाया गया है।

बात की जाए गांधी मैदान में हनुमान जी की एंट्री का तो आपको बता दे कि इस बात उड़ते हुए हनुमान जी गांधी मैदान पहुंचेंगे।

Share This Article