आने वाले गर्मी में जल संकट को देखते हुए अभी से ही जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नालंदा के द्वारा चापाकल मरम्मती दल को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया। मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र कुमार बालमुकुंद प्रसाद हमरूद्दीन अंसारी मौजूद रहे। उप विकास आयुक्त ने बताया कि भीषण गर्मी में जल संकट को देखते हुए यह चापाकल मरवाती दल बहुत ही उपयोगी साबित होगा। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा एक रोस्टर भी तैयार किया गया है। जिसमें हर पंचायत में दो दिनों तक चापाकल मरमती दल रहेगी। इन दो दिनों के अंदर लगभग सभी खराब पड़े चपकालों की मरम्मती की जाएगी। गर्मी में जल संकट के दौरान चापाकल जलसंकट में बहुत ही कारगर साबित होता है। वही कार्यपालक अभियंता ने हमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि चापाकल मरम्मती दल को सभी बीस प्रखंडों के लिए रवाना किया गया है। हर घर नल जल से जुड़े समस्याओं को भी दुरुस्त किया जाएगा ताकि किसी भी पंचायत के गांव में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।