छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ और टिकट की समस्या को हल करने के लिए रेलवे प्रशासन ने बिहार के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन के बीच एक अनारक्षित सुपरफास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह सेवा 22 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अगले आदेश तक जारी रहेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष पहल
हर साल छठ पर्व पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को लौटते हैं, जिससे नियमित ट्रेनों में टिकट और सीट की भारी किल्लत हो जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है, ताकि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिल सके और भीड़ का दबाव कम हो।
ट्रेन का रूट और टाइमिंग
जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन सुबह 9 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रवाना होती है। इसके रास्ते में चंदौली मझवार, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज और गुरारू जैसे स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इसके बाद ट्रेन गया जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी के दौरान भी ट्रेन उसी रूट और समय-सारिणी के अनुसार चलेगी।
उत्तर और दक्षिण बिहार के यात्रियों को राहत
रेलवे की यह पहल विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जो छठ पूजा के अवसर पर उत्तर और दक्षिण बिहार के इलाकों में अपने घर लौट रहे हैं। इससे लोगों को यात्रा में काफी राहत और सहूलियत मिल रही है।