हड़ताली कर्मियों की वापसी: 1575 ने किया अपील, 235 को मिली मंजूरी

Jyoti Sinha

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) द्वारा हड़ताली विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को पुनः सेवा में लौटने का मौका देने की पहल का असर दिखना शुरू हो गया है।विभाग की ओर से अपील दाखिल करने के लिए जारी किए गए ईमेल appealdlrs@gmail.com पर अब तक करीब 1575 कर्मियों ने पुनर्बहाली हेतु अपना आवेदन भेजा है। इनमें से 235 अपीलों को मंजूरी भी दी जा चुकी है।इसी के साथ, 3321 संविदा कर्मी पहले ही हड़ताल खत्म कर दोबारा काम पर लौट चुके हैं।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक कर्मी या तो पटना स्थित कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या फिर निर्धारित ईमेल आईडी के माध्यम से अपील जमा कर सकते हैं।अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से बर्खास्त कर्मियों को फिर से काम पर लौटने का रास्ता मिला है और परिणाम भी सकारात्मक हैं। शुरुआत में केवल 54 कर्मी वापस लौटे थे, लेकिन अब संख्या लगातार बढ़ रही है और हर दिन अधिक से अधिक कर्मचारी कार्यभार संभाल रहे हैं।

Share This Article