NEWSPR DESK– हाईप्रोफाइल मामला रूपेश हत्याकांड में जिस ऋतुराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके ईट भट्ठा चलाते हैं वह घर का इकलौता बेटा है घर में रुपए पैसे की कोई कमी नहीं है.
एसएसपी उपेंद्र शर्मा के मुताबिक आदर्श कॉलोनी में उनका करोड़ों का मकान है इलाके में उनकी छवि दबंग की है वह अपने घर में ही पिस्टल रखता था मां बाप को इसकी जानकारी थी पुलिस के सामने खड़े ऋतुराज के पिता मनोरंजन ने बताया कि एक बार उन्होंने बेटे की इन हरकतों का विरोध किया लेकिन उसने पिस्टल तान दी थी वह साइको था उसने अपनी मां से कहा कि वह पिता को उसके काम में रोक-टोक करने से मना कर दें.
ऋतुराज उपन्यास भी पढ़ता था…
गिरफ्तार ऋतुराज अपने घर में उपन्यास पड़ता था उसे हर विषय के बारे में जानकारी थी उसका सामान्य ज्ञान भी बहुत अच्छा था जब पुलिस अफसरों ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में आने वाले कुछ सवाल दागे तो ऋतुराज ने फौरन उसका जवाब दिया.
ऋतुराज पुलिस के सामने इंग्लिश में की बात…
ऋतुराज ने घटना के अगले ही दिन अखबार पढ़ा यहां तक की पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के सामने इंग्लिश में बात की कई सवालों के जवाब इंग्लिश में ही दिया पढ़ा लिखा होने के कारण उसे पता था कि वह पुलिस को किस तरह से चकमा दे सकता है और चकमा देने में लगभग कामयाबी हो रहा था हत्या का आरोपी ऋतुराज दिल्ली स्थित एक बैंक में काम करता था उसने कॉल सेंटर में भी काम किया है इसके बाद वर्ष 2016 में वह पटना आ गया यहां उसने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था.