पटना डेस्क
नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल ने अभी से अपने सियासी गोटी बैठने शुरु कर दिए हैं। इस कड़ी में पार्टी ने नवादा जिला में युवा जिला कमेटी का गठन करते हुए नवादा की तेज तर्रार नेत्री और लगातार दो टर्म से जिला पार्षद प्रेमा चौधरी को कमान सौंपा है।
पार्टी ने इस बार प्रेमा चौधरी को नवादा युवा राजद जिला कमेटी का अध्यक्ष मनोनित किया है।
शुक्रवार को युवा राजद जिला कमेटी का विस्तार करते हुए 31 लोगों की सूची जारी कर दी। इस कमेटी की खास बात यह है कि राजद ने एक महिला और अनुसूचित जाति यानि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे वर्ग से आई महिला को जिम्मेवारी सौंपी है। जहां तक प्रेमा चौधरी का सवाल है तो वो नवादा में अपने व्यवहार कुशलता और सहज कार्यशैली की वजह से काफी लोकप्रिय हैं। यह बात उनके विरोधी भी मानते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो सभी जाति, धर्म और समुदाय में स्वीकार हैं।
इस मौके पर प्रेमा चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद एक बार फिर नवादा समेत पूरे बिहार में अपनी जीत का परचम लहराएगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम नवादा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि हम नवादा के आखिरी छोर तक संगठन को ले जाएं और ये हम सब मिलकर करेंगे।
जिला कमेटी की सूची में प्रेमा चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि मो.तनवीर आलम प्रधान महासचिव तथा विरेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी में रमेश कुमार (रामु यादव) को उपाध्यक्ष, मो. अफसर इकवाल वारसी को उपाध्य, राजकुमार यादव को उपाध्यक्ष
, योगेन्द्र कुशवाहा को महासचिव , सुरेश चौधरी को महासचिव, विद्याश्री को महासचिव, उपेन्द्र कुशवाहा को महासचिव, शैलेंद्र पासवान को महासचिव, बबलू यादव को महासचिव, मनोज अदरखी को महासचिव, शिशुपाल( पिन्टु सिंह) को महासचिव, रामावतार यादव को महासचिव, प्रमोद चंद्रवंशी को महासचिव, भागीरथ राजवंशी को महासचिव, उमेश चौरसिया को सचिव
, रोहित राज सिन्हा को सचिव, जूली चौधरी को सचिव, हेमन्त मिश्रा को सचिव, अजीत यादव को सचिव, पिन्टू साव को सचिव, गायत्री देवी को सचिव, ललन चौधरी को सचिव, विकास कुमार को सचिव, उदय साव को सचिव, प्रद्युमन कुमार चौहान को सचिव, रामचन्द्र चौधरी को सचिव
, प्रमोद कुमार विद्यार्थी को प्रवक्ता तथा लालू शंकर को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है।