मुख्यमंत्री नीतीश के जनता दरबार पर तेजस्वी का वार, कहा- दरबार के नए ढकोसले, शिकायतों की भरमार, जिन पुलिसवालों पर आरोप उन्हीं से करवाएंगे जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नीतीश कुमार द्वारा फिर से शुरू किए गए जनता दरबार कार्यक्रम में लगातार लोग अपनी शिकायतें लेकर आ रहे। जनता दरबार में शिकायतों की भरमार लगी हुई है लेकिन कितनों पर कार्रवाई हुई या हो रही है। इसकी कोई रिपोर्ट नहीं है। मुख्यमंत्री का जनता दरबार बार बार विपक्ष के निशाने पर आ रहा। वहीं इसी कड़ी में बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर तंज कसते हुए उसे ढकोसला बताया है। विपक्ष को फिर से जनता दरबार का बदला हुआ रूप हजम नहीं हो रहा। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग क्रोनोलॉजी समझें। जो लोग शिकायत लेकर आ रहे, मुख्यमंत्री उन्हें जांच का आश्वाशन तो दे रहे। लेकिन जांच उन पुलिसवालों के जिम्मे सौंप रहे जो खुद आरोपी हैं।

तेजस्वी ने कहा है कि जिसके ऊपर आरोप लगे हो उसी को जांच का जिम्मा मुख्यमंत्री दे रहे हैं। ऐसे में इंसाफ की उम्मीद बेईमानी है। जनता दरबार के मौजूदा सिस्टम पर तंज कसते हुए कहा है कि बिल्ली दूर की रखवाली कैसे कर सकती। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में एक महिला अपने पति की हत्या का आरोप जेडीयू विधायक के ऊपर लगाया था। महिला ने कहा कि जदयू के विधायक रिंकू सिंह ने उनके पत्नी की हत्या करवाई है। वह इस मामले में नामजद आरोपी हैं लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा जनता दरबार कार्यक्रम और सीएम नीतीश की कार्यशैली को लेकर बड़ा सवाल किया है। तेजस्वी ने कहा कि जिन पुलिसवालों के ऊपर आरोप लगा रहा है। मुख्यमंत्री मामले को सुलझाने के लिए भी उसी पुलिसवालों के पास पीड़िता को भेज रहे हैं। ऐसे में इंसाफ की उम्मीद बेईमानी  लग रही। यह जनता दरबार का ढकोसला किसी के पल्ले नहीं पड़ रहा।

Share This Article