पटना के पास सड़क हादसा: बाइक सवार दो भाइयों की मौ/त, मंत्री ने की मदद

Jyoti Sinha

बिहार में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और अब राजधानी पटना के नजदीक एक और दर्दनाक दुर्घटना सामने आई है। यह हादसा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय स्थित फोरलेन पुल के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार थार वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, थार रॉक्स वाहन करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक पुल से नीचे गिर गया जबकि दूसरा पुल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी।हादसे के वक्त इसी रास्ते से बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी भी गुजर रहे थे। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपना काफिला रुकवाया और घायलों की मदद के लिए तुरंत एंबुलेंस बुलवाई। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिया कि घायल युवकों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।मृतकों की पहचान सुधांशु कुमार (उम्र लगभग 36 वर्ष) और नीतीश कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों पटना जिले के अथमलगोला प्रखंड के फुलेलपुर गांव के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि सुधांशु की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि नीतीश ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग हादसे के बाद काफी आक्रोशित हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजामों की मांग कर रहे हैं।

Share This Article