घर में घुसकर महिलाओं के साथ किया अभद्र व्यवहार, नाबालिग लड़की को भी नहीं छोड़ा

Patna Desk

पटना डेस्क : रोहतास में दबंगो के द्वारा एक परिवार के साथ घर मे घुसकर बेहरमी से मार पीट करने का मामला सामने आया है । इतना ही नहीं आरोप है कि दबंगों ने महिला और नाबालिग लड़कियों से साथ जबर्दस्ती भी की है। पीड़ित परिवार ने रोहतास एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना अमझोर इलाके की है। बताया जाता है कि रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में दबंगों ने घर मे घुसकर लाठी डंडों से महिलाओं और नाबालिक लड़की को पीटा । एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस दौरान महिलाओं से अभद्र ब्यवहार भी किया गया। वही जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दी गई ।

पीड़ित परिवार की महिलाओं की माने तो छप्पर डालने को लेकर पड़ोसियों ने ही उनलोगों के साथ मारपीट की है । वहीं मौके का फायदा उठाकर घर में रखे शादी के लिए स्वर्ण आभूषण भी लेकर फरार हो गए, जिसकी कीमत लाखो में है। वहीं आरोप लगाया कि जब वह लोग अपने साथ मारपीट की शिकायत ले कर नजदीक के थाने गए तो थानाध्यक्ष ने किसी तरह की कार्यवाही नही की । बताया कि थक हारकर उनलोगों ने रोहतास एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी आशीष भारती ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article