रोहतास में बिक्रमगंज का सूरत-ए-हाल देखिये, नगरपरिषद बनने के बाद भी शहर का हाल बेहाल

Patna Desk

खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है जहां रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर की सूरत को पूरी तरह बिगाड़ दिया है हालांकि बारिश से पूर्व में भी शहर की सूरत यथावत थी शहर के कई मोहल्ले वर्षों से नाली के गंदे पानी से लबालब भरे रहते हैं। शहर के बिक्रमगंज अनुमंडल के वार्ड संख्या 05 हो या आनंदनगर के वार्ड संख्या 12 का शांतिनगर हो या शहर का श्यामनगर मुहल्ला हो ।

बारिश से शहर की लगभग सभी गलियां लबालब भर गई। लोग ठेहुने भर पानी में इधर-उधर जाने को मजबूर दिखे। शहर के श्याम नगर, शांतिनगर और आनंदनगर के अलावे अन्य कई पथ में तो जलजमाव का विकराल रूप देखने को मिला।

बारिश व नाले का पानी कई दुकानों के अंदर तक प्रवेश कर गया, जिससे दुकानदार एवं ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वैश्विक महामारी कोविड-19 को ले लॉक डाउन का दंस झेल रहे बाजार की हालत पहले से ही खस्ता है। वहीं बारिश ने भी बाजारों की रौनक को भी छीन लिया।

Share This Article