RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मथुरा में दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल का किया उद्घाटन

Patna Desk

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मथुरा में दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल का उद्घाटन किया, जिसमें उन्होंने उद्योगपति रतन टाटा और अन्य प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हो गया। आरएसएस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक में सरसंघचालक द्वारा विजयादशमी पर दिए गए संबोधन में उठाए गए मुद्दों और देश के समकालीन विषयों पर चर्चा की जाएगी।बैठक के दौरान बुद्धदेव भट्टाचार्य, रामोजी राव, सीताराम येचुरी, के नटवर सिंह, सुशील मोदी, और एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास सहित कई प्रमुख व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि दी गई।

संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 2025 में विजयादशमी तक के लिए योजनाओं पर चर्चा होगी, जब आरएसएस अपने 100 वर्ष पूरे करेगा।बैठक में संघ के कार्य विस्तार की समीक्षा के साथ पंच परिवर्तन की अवधारणा – सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व-आधारित जीवनशैली, और नागरिक कर्तव्यों पर भी विचार किया जाएगा। साथ ही मार्च 2024 की पिछली कार्यकारिणी की कार्यवाही को भी अनुमोदित किया गया।

Share This Article