पटना में बवाल: पीएम और संघ को आतंकवादी कहने पर कन्हैया कुमार पर FIR, बीजेपी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Patna Desk

पटना से बड़ी खबर:प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को आतंकवादी कहे जाने के मामले में बीजेपी की लीगल टीम ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।कन्हैया कुमार द्वारा संघ कार्यकर्ताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भी यह कार्रवाई की गई है।

इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने और कार्रवाई करने की मांग की है।बीजेपी नेताओं का कहना है कि देश की एकता और अखंडता पर हमला करने वालों की जगह केवल जेल में है। इस दौरान मीडिया प्रभारी दानिश रिजवान समेत कई बीजेपी नेता थाने में मौजूद रहे और कानूनी प्रक्रिया पूरी करवाई।

Share This Article