पद संभालने के बाद एक्शन में दिखे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक । रात्रि में औचक निरीक्षण को लेकर अस्पताल मैनेजर के साथ पहुंचे सदर अस्पताल । इमरजेंसी वार्ड सहित कई वार्डों का किया दौरा । कई डॉक्टर और कर्मी पाए गए अनुपस्थित । तो कई निजी अस्पतालों के दलालों को भी उपाधीक्षक ने अस्पताल परिसर से दिखाया बाहर का रास्ता ।
दरअसल एक सप्ताह पूर्व मुंगेर जिलाधिकारी ने द्वारा सदर अस्पताल का सुबह में किया गया था औचक निरीक्षण जिसमे अस्पताल उपाधीक्षक सहित कई डॉक्टर और अनुपस्थित थे। इसके बाद डीएम ने उस अमय के वर्तमान अस्पताल उपाधीक्षक को उसके पद से मुक्त करते हुए डॉ रामप्रवेश को अस्पताल का उपाधीक्षक बना दिया था ।
और दो दिन पूर्व जब डॉ रामप्रवेश ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद का कार्यभार संभाला तो वे डीएम के निर्देशानुसार एक्शन में दिखे। दो दिनों में लगातार वे सुबह हो या शाम या रात में बिना किसी को बताए निरीक्षण करने पहुंचे लगे । बीती रात भी अस्पताल परिसर में निजी अस्पतालों के दलालों के होने की सूचना पर जब जब अस्पताल मैनेजर के साथ औचक निरीक्षण पर अस्पताल उपाधीक्षक पहुंचे तो वहां उपस्थित दलाल सहित अस्पताल कर्मियों और वार्डों में उपस्थित डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया । जिसके बाद उपाधीक्षक के द्वारा कई वार्डों का निरीक्षण किया गया । जहां कई डॉक्टर और कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिसपे अब उनके द्वारा कार्रवाई करने की बात की जा रही है ।