NEWS PR DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए पारू थाना क्षेत्र के फंदा चौर के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।
साथ ही मौके से एक ऑल्टो कार, एक स्कूटी और एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है, वही टीम ने मौके से दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनो तस्करो की पहचान पिंटू सिंह और छोटू कुमार के रूप में हुई है. मौके से जब्त शराब की मात्रा और प्रकार का आकलन किया जा रहा है. जबकि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली थी कि पारू थाना क्षेत्र के फंदा चौर में भारी मात्रा में विदेशी शराब स्टॉक कर रखी गई है।
सूचना की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फंदा चौर के पास एक ऑल्टो कार को रोका, जिसमें से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. आगे की कारवाई की जा रही है।