NEWS PR DESK- पटना बीएन काॅलेज में हुए बम धमाके के बाद पीरबहाेर समेत कई थानाें की पुलिस ने पटना विवि के सभी हाॅस्टलाें में छापेमारी की है। पुलिस ने कवैंडिश हाॅस्टल में छापेमारी कर साइंस काॅलेज के छात्र पुष्कर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
जब पुलिस ने उसके कमरे में छापेमारी की ताे वहां से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन खाेखा बरामद किया गया। पुष्कर इस हाॅटल के कमरा नंबर 56 में रहता है।
पीरबहाेर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि पुष्कर काे हथियार और गाेली के साथ गिरफ्तार किया गया। उसपर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पहले से उसपर मारपीट का दाे केस दर्ज है।