वाहन चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार युवक काे पकड़ा, कहा- 5 हजार रुपए दो नहीं ताे शराब के मामले में जेल भेज देंगे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने में अभी मसाैढ़ी थाना के रंगबाज ASI समेत 4 पर कार्रवाई हाेने के बावजूद पटना पुलिस के जवान इससे सबक लेने काे तैयार नहीं हैं। इस बार मामला कंकड़बाग थाना के ऑटाे स्टैंड के पास की है, जब चांदमारी राेड में रहने वाला छात्र आशुताेष कुमार स्कूटी से आ रहे थे।

इस बीच सिपाही ने उसे राेका। उस वक्त उसके पास वाहन के सारे कागजात नहीं थे। स्टूडेंट का आरोप है कि इस पर सिपाही ने उससे 5 हजार रुपए की मांग की। स्टूडेंट ने तत्काल कहा कि मेरे पास मात्र 100-200 रुपए ही हैं। ये सुनते ही सिपाही भड़क गया। उसे थाना चलने को कहा और गाड़ी में शराब की बोतल रखकर जेल भेज देने की धमकी भी दे डाली।

इस पर स्टूडेंट घबरा गया और उसने अपने पिता को कॉल करने के लिए मोबाइल निकाला तो सिपाही ने उसके मोबाइल को तोड़ दिया। स्कूटी जब्त कर लिया। आशुतोष को सिपाही का नाम नहीं पता है, पर उसका दावा है कि उसे चेहरे से पहचान लेगा।

आशुतोष एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से मिलने उनके ऑफिस पहुंच गया। घटना की पूरी जानकारी दी। सिपाही की करतूत बताई। जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने फाैरन कंकड़बाग के प्रभारी थानेदार को कॉल कर फटकारा। सिपाही की पहचान करने और उसका लाइन क्लोज करने के लिए कहा। आशुतोष की स्कूटी को छोड़ने का आदेश दिया।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article