NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है। जहां साहेबपुरकमाल के समस्तीपुर पंचायत के ठाकुरवाड़ी ढाला के समीप गंगा नंदी में एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। वही इस लाश को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह जब कुछ मछुआरे गंगा नदी में मछली मारने के लिए जाल लगा रहे थे।उसी दौरान गंगा नदी के बीच धार में तैरते हुए एक लाश को देखा। वहीं शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रीत होने लगे। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर शाहपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को उस पानी से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।फिलहाल शव का पहचान अभी तक नहीं हो पाया है।