NEWSPR डेस्क। भागलपुर बीती रात्रि करीब एक बजे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय के निवासी एलआईसी ब्रांच एक ऊंच श्रेणी सहायक पद पर कार्यरत विशाल चन्द्र के घर चोरो ने करीब 7 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. परिजनों ने मामले को लेकर मधुसूदनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। वही पीड़ित विशाल चन्द्र ने बताया कि वे अपना इलाज कराने के लिए तीन नवंबर गुरुवार के दिन अपने पूरे परिवार के साथ पटना चले गए थे और वहां इलाज करा रहे थे. .
तभी 10 नवबंर की सुबह में पडोसी ने फोन बताया कि उसके घर के मुख्य दरवाजे के ताला टूटा हुआ है और घर खुला हुआ है. जिसकी सूचना पर विशाल चन्द्र पटना से भागलपुर के लिए तुरन्त निकल गया और जब घर पहुंचा तो देखा घर का मुख्य दरवाजे से लेकर सभी कमरे और अलमीरा का लॉकर टूटा हुआ है और समान सारा क्षितर वितर पड़ा हुआ. विशाल ने बताया कि चोरो ने घर से सोने चांदी के सभी कीमती जेवरात, टीवी, सेटअप बॉक्स, तांबा और कासा का बर्तन और नगदी 60 हजार रुपये की चोरी हुई है. मामले को लेकर मधुसूदनपुर थाना पुलिस को जानकारी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार दलबल के साथ पहुंच कर जांच सुरु कर दिया है।
संदिग्धों की तस्वीरे सीसीटीवी में हुई कैद
वही एलआईसी ऊंच श्रेणी के सहायक विशाल चन्द्र के घर हुई चोरी की घटना में घर के पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में चार पांच लोगों की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरी 9 नवंबर की बीती रात्रि एक बजकर 17 मिंट की बताई जा रही है. फिलाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मधुसूदनपुर थाना पुलिस करवाई में जुट गई है।