पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें टेंपो और बोलेरो वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में टेंपो पर सवार एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।यह घटना रामनगर-नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर दिउलिया मोड़ के पास हुई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।मृतक की पहचान नेपाल के सोनबरसा बैरिया निवासी माका मियां के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।